उत्तरकाशी पुलिस की साइबर,एसओजी की टीम ने करीब दस लाख की कीमत के 40 खोये मोबाईल फोन बरामद किये हैं। बरामद मोबाइल फोन को आज एसपी अर्पण यदुवंशी द्वारा फोन स्वामियों को वापस किये गए। एसपी ने बताया कि कई लोगों की थाना,कोतवाली पर मोबाईल गुम होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं, जिसके लिए उनके द्वारा सीओ प्रशांत कुमार ऑपरेशन व प्रभारी एसओजी प्रकाश राणा को शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये मोबाइल फोनों को सर्विलांस पर लगाकार उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम मे एसओजी,साइबर सेल की टीम द्वारा 40 मोबाईल फोन बरामद किये गये। उन्होंने आगाह किया कि मोबाईल फोन खरीदने पर उसका बिल एवं IMEI नम्बर अपने पास सुरक्षित रखें।
उधर मोबाइल फ़ोन मिलने पर फ़ोन स्वामियों द्वारा एसपी व साइबर की टीम का आभार व्यक्त किया है।