एसपी अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के दृष्टिगत सीओ अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी दिनेश कुमार के नेतृत्व में देर सायं को कोतवाली पुलिस व पीएसी के जवानों द्वारा डुण्डा बाजार में प्लैगमार्च निकालकर स्थानीय व्यापारियों एवं आमजनों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति सजग करते हुये नशे से दूर रहने की हिदायत दी गयी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा होटल,ढाबों,
दुकानों एवं संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी भी की गई। होटल
,ढाबा संचालकों को होटलों में शराब न परोसने एवं अवैध कच्ची शराब की तस्करी न करने की भी सख्त हिदायत दी गयी।