निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तरखंड के निर्देशानुसार उत्तरकाशी में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.सत्यवीर सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिले के अंतर्गत कार्यरत समस्त वार्ड बॉय व एमपीडब्लू को फर्स्ट एड,बॉयोमेडिकल वेस्ट निस्तारण एवं रैपिड किट आधारित टेस्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर डॉ. हर्ष मणि नौटियाल द्वारा दिया गया। इस दौरान डॉ. जय किशन चंदोक नोडल अधिकारी,डॉ. रतन मणि भट्ट,डॉ. जसवंत सिंह धनाई भी मौजूद रहे।