75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया, पुलिस लाइन में हुआ भव्य परेड का आयोजन

 

जिले में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ समोराहपूर्वक मनाया गया। पुलिस लाईन में आयोजित मुख्य समारोह में भव्य पुलिस परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प दोहराते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एकजुट होकर ईमानदारी और तत्परता से काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। इस मौके पर सकभी कार्यालयों व विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कलक्ट्रेट में डीएम अभिषेक रूहेला ने ध्वजारोहण कर जनपवासियों को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी। श्री रूहेला ने शौर्य स्थल ज्ञानसू में भी ध्वजाराहोण कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उधर गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी मे भव्य परेड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस जवानों ने राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ भी ली। एसपी अर्पण यदुवंशी की देखरेख मे भव्य रैतिक परेड़ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सुरेश चौहान द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया तदोपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया। परेड़ का संचालन प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स) (1st कमान) द्वारा किया गया, परेड की द्वितीय कमान का दायित्व मनीष कवि अ0उ0नि0 कोतवाली उत्तरकाशी वहीं तृतीय कमान का दायित्व वीरेन्द्र सिंह नेगी उपनिरीक्षक यातायात के हाथों में रहा। परेड़ में जिला पुलिस, आईटीबीपी, महिला होमगार्ड व एनसीसी की टुकड़ियों सहित यातायात पुलिस, आपदा राहत दल, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, दूरसंचार, उद्यान विभाग व अन्य द्वारा आर्कषक प्रर्दशन किया गया।
इस मौके पर विधायक ने 75 वें गणतन्त्र दिवस पर शुभकामनाएं देकर माँ भारती के सपूतों को याद किया और भव्य परेड हेतु एसपी उत्तरकाशी, उत्तरकाशी पुलिस व परेड में सम्मलित समस्त जवानों व कैडिटो को बधाई दी। परेड के उपरान्त विभिन्न स्कूली छात्र,छात्राओं एवं पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं अन्य रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गग।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर तेनजिंग नार्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार से सम्मानित उत्तरकाशी जनपद की दिवंगत पर्वतारोही सुश्री सविता कंसवाल के पिता श्री राधेश्याम कंसवाल को शॉल भेंट कर पर्वतारोही स्व0सविता कंसवाल को याद किया गया। परेड के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, प्रधानाचार्य एनआईएम कर्नल अंशुमान भदौरिया, पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार, पूर्व विद्यायक गंगोत्री विजयपाल सिंह सजवाण समेत तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *