14 जनवरी को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान NIM में ‘विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया जा रहा है,कॉनक्लेव के आयोजन की तैयारियों को लेकर डीएम प्रशांत आर्य द्वारा इस सिलसिले में तैयारी को लेकर एक बैठक की गई। कॉनक्लेव में एसोसिएशन आफ डॉमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ़ इंडिया के सहयोग से देशभर के विभिन्न राज्यों से 50 टूर ऑपरेटर्स तथा उत्तराखंड के 50 लोकल टूर ऑपरेटर्स द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्थानीय होटल व ट्रैकिंग संगठन व सांकरी मोरी के पंजीकृत प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि मानकों के अनुसार बुनियादी ढांचा तैयार किया जाए ताकि विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। इसके साथ ही, स्थानीय समुदायों को इस उद्योग से जोड़ने के लिए ‘होमस्टे’ नीति और स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाएगा। इस कॉन्क्लेव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा साहसिक खेलों को बढ़ावा देना है, जिसके तहत स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, आइस स्केटिंग और विंटर ट्रेकिंग के लिए नए ट्रैक और प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
