हल्द्वानी के जज फार्म क्षेत्र में बीती देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक भाजपा समर्थित पार्षद द्वारा युवक पर गोली चलाने का आरोप है। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है तो वहीं आरोपी पार्षद को हिरासत में लेकर उससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर रोड स्थित जज फार्म इलाके में देर रात गोली चलने की सूचना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना स्थल पर अचानक गोली की आवाज सुनाई दी और मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल युवक जज फार्म निवासी नितिन लोहनी को तत्काल अस्पताल पहुँचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू और नितिन लोहनी के बीच कुछ दिनों पहले भी विवाद हुआ था, जो अब खूनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और आरोपी पार्षद अमित बिष्ट को हिरासत में ले लिया। आरोपित पार्षद की लाइसेंसी रिवॉल्वर भी मौके पर बरामद की गई । पुलिस ने पंचनामा भरकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी।
उधर एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल ने बताया कि घटना के कारणों की पूरी तरह से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा मृतक की गोली लगने से मृत्यु हुई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और घटना के सभी पहलुओं का परीक्षण किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
