राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में एक युवक फर्जी यूपीएससी रिजल्ट लेकर प्रशिक्षण को पहुंचा। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर अकादमी प्रशासन ने पुलिस के साथ ही एलआईयू और आइबी को सूचना दे दी।
आरोपित युवक से मसूरी कोतवाली में पूछताछ के बाद मिली जानकारी के अनुसार युवक मूल रूप से सारण (बिहार) का रहने वाला है और वर्तमान में गुरुग्राम (हरियाणा) में रह रहा है। प्रारंभिक पूछताछ और दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि युवक स्वयं ही किसी ठग गिरोह का शिकार हुआ। वह फर्जी यूपीएससी परिणाम के झांसे में आकर अपने माता-पिता के साथ रोजमर्रा का सामान लेकर अकादमी पहुंच गया था।
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह वर्तमान में एमबीए कर रहा है और एक निजी कंपनी में कार्यरत है। इधर, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुष्पेश सिंह निवासी अरियाव, थाना दाउतपुर, जिला सारण (बिहार) से यूपीएससी परीक्षा पास कराने के नाम पर 13 हजार रुपये नकद और 14,564 रुपये यूपीआइ के माध्यम से आनलाइन ट्रांसफर कराए गए थे। ठगों नेउसे फर्जी यूपीएससी परिणाम भेजकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पुष्पेश अभी सेक्टर-21, मुल्ला हेरा, पाकेट-सी(ई) गुरुग्राम (हरियाणा) में रहता है।
चूंकि, प्रकरण गुरुग्राम से संबंधित है, इसलिए कोतवाली मसूरी में जीरो एफआइआर दर्ज कर मामले को विवेचना के लिए गुरुग्राम भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि पहले भी वर्ष 2015 में अकादमी में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रूबी चौधरी नाम की महिला को प्रशिक्षण दिलाने का मामला सामने आया था।
