आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार नगर के ज्ञानसू मे मैणा गाड़ तोक के समीप पानी की टंकी के पास शाम के वक्त एक सूखा जीर्ण-सीर्ण पेड़ गिरने से उसकी चपेट में दो महिलाएं व एक पुरूष आ गया जो कि घायल हुए है। घायल महिलाओं में श्रीमती कलावती जोशी पत्नी गिरीश जोशी उम्र 52 वर्ष, श्रीमती रमा डोभाल पत्नी शांति प्रसाद डोभाल उम्र 67 वर्ष व संयम थपलियाल पुत्र रामानंद थपलियाल उम्र 26 वर्ष सभी निवासी ज्ञानसू हैं। जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में ले जाना बताया गया है जबकि उपरोक्त में दो महिलाएं गंभीर घायल होने की दशा में उन्हें हायर सेंटर रेफर किये जाने की जानकारी मिली है।
