उत्तरकाशी, कृषि विभाग की ओर से सभी विकास खंडों में हुआ किसान दिवस का आयोजन

 

गौचर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान दिवस का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर किसानों को कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों और वैज्ञानिक तरीकों से सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
उधर जनपद उत्तरकाशी में कृषि विभाग के द्वारा सभी विकास खण्डों में किसान दिवस का सफल आयोजन किया गया।
गौचर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को किसानों ने लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा। भटवाड़ी में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, ब्लाक प्रमुख ममता पंवार,एसडीएम शालनी नेगी तथा विकास खंड डुंडा में आयोजित समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार,विक्रम सिंह पंवार अध्यक्ष किसान मोर्चा,भजन सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा डुंडा भी उपस्थित रहे।
उधर विकासखंड नौगांव में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वारा कार्यक्रम के साथ किसान दिवस का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह,ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार, उपाध्यक्ष उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद गीता राम गौड़ उपस्थित रहे। मोरी विकासखंड में किसान दिवस कार्यक्रम में डॉ.रजनीश कुमार मुख्य उद्यान अधिकारी,रणदेव राणा ब्लॉक प्रमुख मोरी उपस्थित रहे। विकासखंड चिन्यालीसौड़ में किसान दिवस कार्यक्रम में रमेश चंद्र सहायक परियोजना निदेशक,राम सुंदर नौटियाल दर्जा राज्य मंत्री एवं रणवीर महंत ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे। विकासखंड पुरोला में किसान दिवस कार्यक्रम में एसडीएम मुकेश चंद रमोला,विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल उपस्थित रहे।
किसान दिवस पर अध्यक्ष जिला पंचायत रमेश चौहान ने कहा कि सरकार किसानों के विकास और उनके हितों के लिए निरंतर प्रयासरत है। ब्लाक प्रमुख राजदीप परमार ने किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों,नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं के लाभों से अवगत कराते हुए उन्हें सशक्त बनाने पर जोर दिया। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किसानों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण योजनाओं का लाभ लेने के लिए निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करने का आग्रह किया।
ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार एवं एसडीएम शालिनी नेगी ने भी किसानों को संबोधित करते हुए अपने स्तर से किसान हित में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने कहा कि सरकार निरन्तर किसानों एवं बागवानों की आर्थिकी को मजबूत कर रही है। किसान एवं बागवानों की समस्याओं का समाधान कर रही है। दर्जा राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल एवं गीता राम गौड़ ने सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार निरन्तर कृषि और बागवानी को बढ़ावा दे रही है। मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस.वर्मा ने किसानों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *