देहरादून/ डीएम के सोमवार को आयोजित जनता दरबार मे ऋषिकेश निवासी 75 वर्षीय विधवा चम्पा गिरी ने अपनी बड़ी बेटी एवं पौत्र द्वारा प्रतिदिन मारपीट करने, घर से निकालने तथा पुलिस से सहायता न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर डीएम ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जाँच सौंपते हुए 10 जनवरी तक कार्रवाई रिपोर्ट तलब की। यही नही चलने-फिरने में असमर्थ एवं बीमार चम्पा गिरी को डीएम ने सखी कैब के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुँचाया। जवाहर कॉलोनी निवासी बीमार शमशाद ने बताया कि पुत्री की शादी के बाद बैंक की ₹12,000 की किस्त शेष रह गई है, जिसे वे अदा करने में असमर्थ हैं। उन्होंने आर्थिक सहायता की मांग की। इस पर डीएम ने ओसी को राइफल क्लब से तत्काल आर्थिक सहायता का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही राशन कार्ड न बनने एवं वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत पर पूर्ति अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। रेलवे रोड निवासी सुरेश कुमार ने कैंसर से पीड़ित अपने 11 वर्षीय बच्चे के उपचार हेतु आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। इस पर डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बच्चे का एम्स ऋषिकेश एवं दून अस्पताल में निःशुल्क उपचार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
संजय विहार निवासी कैंसर पीड़ित मनीषा ने अपने उपचार हेतु आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर डीएम ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। गढ़ी कैंट निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग सुरेश कुमार त्यागी ने तीन माह से वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। पछवादून निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग देवेन्द्र डबराल ने पैतृक भूमि पर भाई-बंधुओं द्वारा कब्जा कर प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की। मामले के निस्तारण हेतु मौके पर ही धारा-41 के अंतर्गत वाद दायर कराया गया। ईसी रोड निवासी चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी ने अपने बड़े बेटे एवं बहू द्वारा मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की, जिस पर मौके पर ही भरण-पोषण संबंधी वाद दायर कराया गया।
कौलागढ़ निवासी विधवा रंजना देवी ने बताया कि उनके तीन छोटे बच्चे हैं। पति की आकस्मिक मृत्यु के बाद अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो पाई है तथा बैंक से बीमा राशि भी प्राप्त नहीं हुई है। बच्चों की शिक्षा जारी रखने हेतु आर्थिक सहायता की मांग पर डीएम ने एसडीएम को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान धारकोट ने कटकोड़ गांव में होटल निर्माण से गांव का रास्ता अवरुद्ध होने एवं गंदगी फैलने की शिकायत पर डोईवाला एसडीएम, खनन अधिकारी एवं एसडीओ वन विभाग को संयुक्त निरीक्षण कर 6 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
डीएम की जन सुनवाई में पहुंचे लोगों ने भूमि का सीमांकन, रजिस्ट्री, अवैध कब्जा हटवाने से जुड़ी तमाम शिकायतें रखी। डीएम ने 172 लोगों की समस्या सुनी और कई मामले मौके पर ही निपटाए। जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) केके मिश्रा, एडीएम अपूर्वा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, तहसीलदार सुरेन्द्र देव, तहसीलदार विवेक राजौरी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
