नरेंद्रनगर पॉलिटेक्निक १९८९ बैच के डिप्लोमा इंजीनियर का ग्रुप योग नगरी ऋषिकेश में गंगा तट पर गंगा आरती के साथ दौ दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ भी हुआ। उक्त कार्यक्रम का सामाजिक कार्यकर्ता संदीप शास्त्री कार्यक्रम व विजय बहुगुणा ने किया।
सेमिनार में गांव के विकास की योजना बनी। इंजियर्स ने सेवा निवृति के बाद अपने-अपने गांव में ही आगे का जीवन बिताने
व गांव कै पलायन को रोकने के लिए भी योजना बनाई।
इस मौके पर उत्तरकाशी के धार्मिक व सामाजिक कार्यकर्ता तथा गायत्री परिवार से जुड़े अजय प्रकाश बड़ोला ने अखिल विश्व गायत्री शांतिकुंज हरिद्वार की जन्म शताब्दी और माता भगवती जन्म शताब्दी की
कार्यक्रम में जानकारी दी व सभी को शांतिकुंज हरिद्वार के बारे में बताया और कार्यक्रम के लिए भी आमन्त्रित किया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संदीप शास्त्री ने कहा कि हमें सेवा के क्षेत्र में काम करने की आवश्यकता है। इन सेवाओं में गौ सेवा, निर्धन व गरीब बच्चों की सेवा भी शामिल हैं। सेमिनार में अनिल सैनी,विनोद चंद्र रावत ,
मनोज पांडे,संदीप बिजल्वाण,सैलेन्द्र राठौड़, गम्भीर तोमर, धीरज गुलेरिया,
रमेश रावत, चन्द शेखर सती, गजेंद्र कोठारी,राकेश रावत,पृथ्वी पाल रौतेला,अरुण बहुगुणा विजय बहुगुणा समेत तीस से अधिक लोगों ने भाग लिया।
