पहाड़ पंछयाण महोत्सव का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ, बोले पहाड़ी क्षेत्र में सशक्त होगा आधारभूत ढांचा

 

मुख्यमंत्री ने कोटाबाग, नैनीताल में ‘पहाड़ पंछ्याण’ महोत्सव का शुभारम्भ कर कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने रविवार को कोटाबाग क्षेत्र में आयोजित ‘पहाड़ पंछयाण’ महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विधानसभा कालाढूंगी और जनपद नैनीताल के लिए कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने घोड़ा लाइब्रेरी ‘पहाड़ पंछड्ढाण’ महोत्सव 2025 के लिए 91 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही जनपद नैनीताल में पशु चिकित्सालय नैनीताल भवन के निर्माण के लिए राज्य योजना के तहत मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की पहलें न केवल स्थानीय शिक्षा और संस्कृति को सशक्त करती हैं, बल्कि पहाड़ी क्षेत्रें में आधुनिक विकास और सामुदायिक सहभागिता को भी बढ़ावा देती हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, संस्कृति और आधारभूत ढांचे को समान रूप से सशक्त करना है। उन्होंने संकल्प फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि घोड़ा लाइब्रेरी जैसे आयोजन पहाड़ की लोकसंस्कृति और ज्ञान परंपरा को नई पहचान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और आमजन से आह्वान किया कि वे इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों और स्थानीय विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। विकास योजनाओं के तहत विधानसभा कालाढूंगी के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई सड़क और पुल परियोजनाओं की घोषणा की गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर से राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ होते हुए कालाढूंगी मुख्य मार्ग तक डीबीएम बी द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए 380-88 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा, विकासखंड कोटाबाग के ग्राम वालाकोट (भाटलानी) स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णाेद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण 104-56 लाख रुपये की लागत से किया गया। मुख्यमंत्री ने निगम नल वाला मार्ग के पीसी द्वारा पुनर्निर्माण एवं शुभम के घर से सुरेश भट्ट के घर तक मार्ग के नव निर्माण हेतु 183-47 लाख रुपये का शिलान्यास भी किया। इसके अतिरिक्त, राज्य योजना के अंतर्गत कोटाबाग- रामनगर-कालाढूंगी-हल्द्वानी- काठगोदाम मार्ग पर निहाल नदी में 24 मीटर स्पान के आरसीसी सेतु के निर्माण के लिए 319-20 लाख रुपये और हल्द्वानी ब्लॉक में आईटीआई क्रॉसिंग से रामपुर रोड तथा डॉ- सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के पास नहर कवरिंग के बाद मार्ग चौड़ीकरण कार्य के लिए 2374 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई।अन्य विकास कार्यों में विधानसभा कॉलोनी के रमणीक राम सिंह मुख्य मार्ग के लिए 13 लाख रुपये, ग्राम फूलचौड़ में मैन तुलसी विहार मार्ग के लिए 31-41 लाख रुपये, काठगोदाम 33/11 केवी उपकेंद्र एवं संबंधित लाइनें, हल्द्वानी जयपुर पेंडल और आईटीआई डहरिया में 33/11 केवी विद्युत परियोजनाएं तथा राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में चारदीवारी, बार्बेड वायर फेंसिंग और मैदान का समेकन (95-90 लाख रुपये) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *