देहरादून/ देहरादून में अध्ययनरत दिवंगत छात्र एंजेल चकमा की मौत के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एंजेल चकमा के पिता से फोन में बातचीत कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें आश्वस्त किया कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद और अमानवीय है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्रतार किया जा चुका है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस गंभीर घटना के संबंध में आदरणीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा त्रिपुरा के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा से भी बातचीत की गई है, ताकि हर स्तर पर समन्वय बनाकर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि देश-विदेश से उत्तराखंड आकर अध्ययन कर रहे छात्रों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और इस दिशा में किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
