तीन हत्याकांडों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर डीएम दफ्तर के सामने किया प्रदर्शन

 

पिथौरागढ़/ जिले में हुए तीन हत्याकांडों की सीबीआई. जांच की मांग को लेकर शुक्रवार को डीएम कार्यालय के समक्ष धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। डीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर एक सप्ताह के भीतर सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की गई। डीएम को अलग से ज्ञापन देकर सीबीआई जांच के लिए प्रदेश सरकार को संस्तुति पत्र भेजे जाने का अनुरोध भी किया गया। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि तीनों के परिजनों को पुलिस के द्वारा कोई अपडेट नहीं दिया जा रहा है।
मुनस्यारी-धारचूला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर शुक्रवार को डीएम कार्यालय के समक्ष पहुंचे लोगों के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में मृतक प्रदीप सिंह दरियाल,मृतका बसंती देवी शाही तथा मृतक प्रकाश सिंह बिष्ट के परिजनों ने भी भाग लिया।
समिति के संयोजक तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में हुए धरना प्रदर्शन में पुलिस जांच पर असंतोष प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि एसआईटी गठित होने के बाद भी लंबे समय तक हत्यारों का पता नहीं चलना आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस की बस की बात नहीं है तो वह जांच प्रक्रिया को सीबीआई को सौंप दें। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी के नाते ना सही मानवता के नाते पुलिस को इन तीनों परिवारों के परिजनों को जांच कार्यवाही के बारे में परिजनों से जीवंत संपर्क रखना चाहिए। इस मामले में पुलिस सही साबित नहीं हो रही है।
डीएम आशीष कुमार भटगांई से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा गया। डीएम से दो टूक शब्दों में कहा गया कि अब सीबीआई जांच से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। इस दौरान कल्याण संस्था के अध्यक्ष मानसिंह गर्ब्याल , जोहर सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष भुपाल सिंह बरफाल,त्रिलोक सिंह शाही, डिगर सिंह बिष्ट, ललित दरियाल, बृजेश मेहता, निर्वातमान सीएमओ डॉ. जी.एस. नबियाल, हिमालय सिंह दरिठयाल,नरेंद्र सिंह ढकरियाल, केदार सिंह नबियाल आदि मौजूद थे।
उधर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने परिजनों के साथ आंदोलनकारियों को वार्ता के लिए बुलाया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रदीप तथा बसंती के मामले में जो मुख्य जांच रिपोर्ट है अभी तक नहीं आई है जांच की सैंपल देहरादून, चंडीगढ़, हिसार,दिल्ली भेजे गए है।
उन्होंने कहा कि दो माह के भीतर रिपोर्ट आने की आशा है, लेकिन पुलिस रिमाइंडर भेज कर शीघ्र जांच कराए जाने के लिए विशेष अनुरोध करेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी पुलिस से नहीं बच पाएगा उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी नियमित रूप से परिजनों के संपर्क में रहेंगे और उन्हें प्रत्येक सप्ताह जांच के अपडेट से अवगत कराते रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक से आश्वासन मिलने के बाद जांच रिपोर्ट आने तक आंदोलन को स्थिति कर दिया गया है। समिति के संयोजक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के साथ सार्थक बातचीत हुई है हम भी जांच रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। इस संदर्भ में शीघ्र ही मुख्यमंत्री से देहरादून में मुलाकात की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *