स्व. सविता कंसवाल व स्व.नौमी रावत स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवे दिन रामलीला मैदान उत्तरकाशी में पहला सेमी फाइनल मैच पुरोला FC व खेलो इंडिया के मध्य खेला गया। जिसमे मैच के पहले हाफ में पुरोला FC के प्रांजल ने एक गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई। खेलो इंडिया के आयुश जयाड़ा को रेड कार्ड दिखाकर खेल से बाहर किया गया। पुरोला FC के प्रांजल, दिवाकर को पीला कार्ड दिखाया गया। दूसरे हाफ में पुरोला FC के कप्तान रिजुल ने एक गोल करके अपनी टीम को 2- 0 से विजय दिलाकर फाइनल में प्रवेश किया।
उधर दूसरा सेमी फ़ाइनल नाकुरी FC व ज्ञानसू FC के मध्य खेला गया।। जिसमे पहले हाफ में नाकुरी FC के हार्दिक ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।। मैच के दूसरे हाफ में नाकुरी FC के कप्तान नीरज पंवार ने गोल करते हुए अपनी टीम को 2- 0 से विजय दिलाते हुए फाइनल में प्रवेश किया।। कल नाकुरी FC व पुरोला FC के मध्य टूर्नामेंट का फाइनल खेला जायेगा। आज के सेमीफइनल मैच में जगेंद्र भंडारी,विजय गुसांईं, प्रेम सिंह पंवार, सोबनपाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए टूर्नामेंट के सफल आयोजन करने की बधाई दी।
टूर्नामेंट के मुख्य रेफरी जसपाल चौहान, अमित पंवार, आयुष रमोला, गोल्डी, सुजल, शाश्वत रहे। इस अवसर पर गंगा सिंह राणा, फुटबॉल कमेटी के जसपाल चौहान,आकाश भट्ट, ऋतिक,गौतम, सोबनपाल, ऋतुज, तुसार गुसांईं, अर्जुन राणावत, ऋतिक, नीरज पंवार, आयुष सहित अन्य शामिल रहे।