उत्तरकाशी, सिंगुणी गांव के एस्ट्रो विलेज बनने की संभावनाएं: डीएम

 

 

डीएम प्रशांत आर्य सोमवार को डुंडा तहसील के सिंगुणी गांव में “प्रशासन गांव की और अभियान” के तहत जनता की समस्याओं को सुनने और विभिन्न विकास कार्यों के निरीक्षण करने पहुंचे। तहसील डुंडा के अंतर्गत सिंगुणी गांव में पहुंचकर डीएम ने सिंचाई की समस्या का अवलोकन किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान डीएम द्वारा सिंगुणी गांव के आंगनवाड़ी भवन का भी जायजा लिया और बच्चों के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे पोषणयुक्त आहार, खेल और पाठ्य सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सिंगुणी गांव में ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक केंद्र की आवश्यकता, छात्रों हेतु आधुनिक पुस्तकालय, सड़क, पेयजल और कुछ समय पहले 100 नाली भूमि मंडी परिषद को दिए जाने संबंधित शिकायते बताई। डीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा सिंगुणी गांव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने हेतु होम स्टे योजना के अंतर्गत पारंपरिक शैली में होम स्टे और नए ट्रैक रूट बनाए जाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सिंगुणी गांव भौगोलिक स्थिति से काफी समृद्ध है एवं इसमें एस्ट्रो विलेज के रूप में भी विकसित किए जाने की संभवाएं विद्यमान है।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा जिसके लिए उनके द्वारा ग्रामीणों की समस्या से संबंधित प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं जिन पर कार्य जल्द ही शुरू किया जाएंगे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोहन पाल राणा सहित अधिकारी और अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *