एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के साथ ही अवैध रूप से नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर कोटद्वार की सीआईयू,एएनटीएफ व पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के ड्रग्स इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोरों में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान कोटद्वार निवासी डॉ. सूरज के मेडिकल स्टोर से 6288 नशीले केप्सूल बरामद किए गए। अरुण कंडवाल राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड झूला पुल बस्ती लकड़ी पड़ाव मेडिकल स्टोर में डॉ. सूरज के साथ कार्य करता है। मानपुर निकट आंचल डेरी निवासी अरुण कंडवाल पुत्र सिद्धानंद कंडवाल को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया। साथ ही मुख्य अभियुक्त मेडिकल संचालक की पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। नशीले कैप्सूलों की अवैध बिक्री एवं भंडारण के मामले में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में विभिन्न संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह इन कैप्सूलों को कोटद्वार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से बेचने का कार्य करता है। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल सिंह प्रभारी सीआईयू,उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, आरक्षी हरीश सीआईयू, आरक्षी अमरजीत साइबर सेल, आरक्षी बिजपाल अनुज त्यागी के अलावा मेडिकल टीम से
नीरज त्यागी औषधि निरीक्षक पौड़ी मय टीम के शामिल थे।
