हरिद्वार के कनखल थाना इलाके के लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर आज सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। पासपोर्ट बनाने जा रहे दो सगे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मारे गए युवकों की पहचान साकिब 21 वर्ष व वासिक 19 वर्ष के रूप में हुई है जो कटारपुर गांव के निवासी थे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई बाइक से पासपोर्ट बनाने के लिये हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे जियापोता गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और तभी पीछे से तेज गति से आ रहा एक डंपर दोनों भाइयों के ऊपर चढ़ गया। डंपर की चपेट में आते ही दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि आसपास मौजूद लोग भी दहशत में आ गए और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। कनखल थाने में तैनात एसएसआई सतेंद्र भंडारी ने बताया कि दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
उधर दोनों भाइयों की मौत की खबर से कटारपुर गांव में मातम छा गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
