देहरादून/ प्रदेश में जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों को लेकर कांग्रेस ने आज राजधानी में वन विभाग कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता देहरादून के दिलाराम चौक पर एकत्रित हुए,जहाँ से वन भवन की ओर कूच कर राज्य वन विभाग के कार्यालय का घेराव किया और वहाँ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस का आरोप था कि राज्य में लगातार जंगली जानवरों के हमले बढ़ रहे हैं। इन हमलों में अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इसके बावजूद सरकार और वन विभाग इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस मौके पर कहा कि हमने कई बार सरकार और वन विभाग को चेताया है कि जंगलों और ग्रामीण क्षेत्रें में जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। यह केवल ग्रामीणों की सुरक्षा का सवाल नहीं है, बल्कि उनकी जान और जीवनयापन का मामला है। यदि सरकार ने तत्काल प्रभाव से ठोस कदम नहीं उठाए, तो हमें मजबूर होकर आंदोलन और अधिक उग्र करना पड़ेगा।
