संतोष साह
डीएम देहरादून सविन बंसल को देहरादून की गंगोत्री एनक्लेव स्थित महिलाओं की सोसायटी ने रियल हीरो की उपाधि दी।
गंगोत्री एनक्लेव पहुंचने पर डीएम को फूलमाला, शॉल व रियल हीरो का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
दरअसल गंगोत्री एनक्लेव रेजिडेंस की महिलाओं का ईगास लोकपर्व पर डीएम सविन बंसल को कलेक्ट्रेट जाकर सम्मनित करने का प्लान था।
डीएम को सम्मनित करने के लिए लोक परंपरा और वेशभूषा में महिलाओं की अपने घरो से निकलने की तैयारी की सूचना जब डीएम को लगी तो उन्होंने सहृदय भाव से महिलाओ को परेशानी न हो तो स्वयं पहुंचने का संदेश भेजा। डीएम के एंक्लेव पहुंचते ही लोगों ने लोक परंपरा से स्वागत कर अक्षत, हल्दी, चन्दन की पिठाई लगाकर डीएम का आभार जताया और ईगास की बधाई भी दी।
