संतोष साह
डीएम उत्तरकाशी प्रशांत आर्य का फ़ोटो व नाम का दुरुपयोग कर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है। इस फर्जी अकाउंट की फेक आईडी का उपयोग कर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर संदेशों के माध्यम से पैसों की मांग की जा रही है और आर्थिक धोखाधड़ी का प्रयास किया जा रहा है।
इधर डीएम कार्यालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि डीएम द्वारा किसी भी व्यक्ति या सार्वजनिक कार्य के लिये किसी भी प्रकार से सोशल मीडिया के माध्यम से कभी भी पैसों की मांग नहीं की जाती है। डीएम कार्यालय द्वारा इस गंभीर साइबर अपराध का संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)के तहत मामला दर्ज किया गया है साथ ही इस मामले की जॉच पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम भी कर रही है। डीएम कार्यालय द्वारा आमजन के संज्ञानार्थ भी उक्त सूचना सार्वजनिक की गई है।
