गुरुवार को गोपाष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर कृष्णा धाम गौशाला, ग्राम हसनपुर,देहरादून में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सहदेव सिंह पुंडीर सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु, गौभक्त एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक पुंडीर ने कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति और आस्था का अभिन्न हिस्सा है, जो करुणा, सह-अस्तित्व और धर्म के मूल भाव को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से हमारी सभ्यता में गौ माता को माता के समान आदर दिया गया है, क्योंकि वह मानव समाज को न केवल पोषण प्रदान करती हैं बल्कि हमारे कृषि और जीवन का आधार भी हैं। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य अनुसार गौ सेवा और संरक्षण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कृष्णा धाम गौशाला द्वारा गौसंवर्धन, पालन और सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास हमारी संस्कृति और पर्यावरण दोनों के संरक्षण में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
