एसआईटी गठित करने को सीमांत मुनस्यारी में जुलूस प्रदर्शन,मंगलवार को सीएम से मिलेंगे लापता प्रदीप के परिजन

 

 

21 दिनों से लापता पातो निवासी प्रदीप दरियाल की खोजबीन के लिए एस.आई.टी.गठित करने की मांग को लेकर सोमवार को मुनस्यारी में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान बलुवाकोट पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठाए गए। ग्राम पंचायत पातो से 32 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद प्रदीप के गांव के ग्रामीण भारी संख्या में तहसील मुख्यालय पहुंचे।
मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले निकले जुलूस प्रदर्शन में पुलिस प्रशासन की लापरवाही को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई। उप जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में हुई सभा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा समिति के संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि पुलिस 21 दिन के बाद भी प्रदीप दरियाल के खोजबीन के मामले में कोई साक्ष्य देने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस असंवेदनशील होकर लापरवाही के साथ जांच कर रही है। उन्होंने एसडीएम के आदेश के बाद भी बलुवाकोट कोतवाली की इंचार्ज की अनुपस्थित रहने पर आक्रोश प्रकट किया और कहा कि पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से उक्त इंचार्ज के एक दिन का वेतन रोकने तथा विभागीय कार्रवाई करने को लेकर समिति शीघ्र पत्र देगी। उपजिलाधिकारी से भी इस बात को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
प्रदीप दरियाल के पिता ललित सिंह दरियाल ने कहा कि 21 दिन में संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि स्पेशल पुलिस सेल के गठन के बिना न्याय मिलना कठिन है।
सभा को पूर्व प्रधान मनोहर सिंह दरियाल, नरेंद्र सिंह ढकरियाल, श्रीराम सिंह धर्मशक्तू, लोक बहादुर सिंह जंगपांगी, दराती महिला मंगल दल की अध्यक्ष बिसमती देवी बर्फाल,लोक अधिकार मंच के संयोजक रूद्र सिंह पण्डा, देवेंद्र सिंह देवा, मनोहर सिह टोलिया आदि ने संबोधित किया।
एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर प्रदीप दरियाल के खोजबीन के मामले में एसआईटी गठित का त्वरित गति से जांच किए जाने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *