पिछले दो हफ्ते में उत्तराखंड में 6.67 लाख पेटी शराब की बिकी । पिछले साल की तुलना में इस बार 25 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस दफा के दीपोत्सव की मस्तियों के बीच शराब बिक्री ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। यानि शराब व्यापारियों और आबकारी विभाग दोनों ही के लिए यह समय स्वर्णिम साबित हुआ है।
यही नहीं 367 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब दीपावली सीजन में बिक चुकी है। इसका मतलब दीपावली सीजन में उत्तराखंड के भीतर रोजाना करोड़ों के जाम छलके और सरकार के खजाने में भी खासी आमदनी हुई। आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के अनुसार इस बार पिछले साल की तुलना में शराब की बिक्री में लगभग 20 से 25 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है जबकि पिछले साल दीपावली के दौरान लगभग 280 से 300 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी।
