बिजनौर जिले का हिस्ट्रीशीटर उत्तराखंड में गिरफ्तार, पहचान छुपाकर रह रहा था उधमसिंहनगर जिले में

 

एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुंडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली।पुलिस ने कुंडा क्षेत्र से बिजनौर, यूपी के अफजलगढ़ के हिस्ट्रीशीटर अपराधी सुहैल उर्फ सोनू पुत्र शमीम अहमद को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर अपनी पहचान छुपाकर फर्जी आधार कार्ड पर ‘मोहम्मद जैद’ नाम से जसपुर, कुंडा और काशीपुर क्षेत्र में किराए पर रह रहा था।
एसएसपी ने बताया कि पीड़ित फईम अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी महुआखेड़ा गंज, थाना आईटीआई ने 9 अक्टूबर 2025 की रात अपनी मोबाइल शॉप बैलजुड़ी, कुंडा क्षेत्र से 12 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 1 एलसीडी और 1 साउंड बॉक्स चोरी होने की तहरीर 20 अक्टूबर 2025 को दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि कुंडा पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस, मैनुअल पुलिसिंग के माध्यम से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 8 स्मार्टफोन,1 सैमसंग एलसीडी, 1 साउंड बॉक्स व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस की जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि चोरी किए गए शेष 4 मोबाइल फोन व 1 लैपटॉप को नौशाद आलम पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी मोहल्ला गुजरातियान, जसपुर को बेचा गया था। वह फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम की कार्रवाई जारी है। अपराधिक रिकॉर्ड गिरफ्तार अभियुक्त सुहैल उर्फ सोनू थाना अफजल गढ़, जिला बिजनौर का लापता हिस्ट्रीशीटर संख्या-84ए है। उसके विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार कुंडा, प्रभारी चौकी शिवराजपुर पट्टी सुरेंद्र सिंह,चौकी प्रभारी सूर्या अरविंद बहुगुणा,चौकी प्रभारी मंडी अर्जुन सिंह, एसआई नवीन जोशी थाना कुंडा, एएसआई दीपक चौहान,कांस्टेबल धर्मेंद्र भारती,राजकुमार,जितेंद्र चौहान, कैलाश एसओजी काशीपुर आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *