एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 12 लाख की चरस के साथ तस्कर को दबोचा

 

 

हल्द्वानी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 किलो 20 ग्राम अवैध चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई चरस की कीमत 12 लाख के करीब आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देशों पर संचालित इस मुहिम में कुमाऊँ यूनिट ने डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के पास छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ पावन स्वरूप के नेतृत्व में की गई पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने चरस चम्पावत के नौलिया गांव से खरीदी थी और इसे मैदानी इलाकों में ऊँचे दामों पर बेचने के इरादे से लाया था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नारायण परगई पुत्र हरकिशन परगई,ग्राम कुकना, ओखलकांडा, थाना मुक्तेश्वर,नैनीताल के रूप में हुई है, जो वर्तमान में जय दुर्गा कॉलोनी, हल्द्वानी में रह रहा है। पकड़ा गया तस्कर पहले भी चरस तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और जमानत पर छूटने के बाद फिर से तस्करी का धंधा शुरू कर बैठा था।
उक्त तस्कर को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक पावन स्वरूप, एसआई विपिन चंद्र जोशी,विनोद चंद्र जोशी,जगवीर शरण, हे.कां. मनमोहन सिंह, का.वीरेंद्र चौहान ,इसरार अहमद व कोतवाली हल्द्वानी की टीम में व.उ.नि. रोहताश सागर, एएसआई अशोक कुमार व का.रणबीर सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *