आंध्र प्रदेश में चलती बस में लगी आग, 19 यात्रियों के जिंदा जलने की खबर

 

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एक बस में कुरनूल के उपनगर चिन्नाटेकुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते पूरी बस मिनटों में जलकर राख हो गई। इसमें उन्ही यात्रियों की जान बच सकी जो कि समय पर चीखते चिल्लाते बाहर निकल गए। हादसे के समय बस में 43 लोग सवार बताये जा रहे हैं। आग लगने से 19 लोगों के जिंदा जलने की खबर हैं जबकि अन्य घायल है। उक्त घटना के घटने को लेकर जो जानकारी मिली है उसमें हैदराबाद से आ रही बस की कुरनूल शहर के बाहरी इलाके में उलिंडकोंडा के पास एक दोपहिया वाहन से टक्कर हो गई, जिससे बाइक बस के नीचे आ गई और ईंधन टैंक से टकरा गई। जिससे आग लग गई और पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। उक्त घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को कुरनूल जनरल अस्पताल ले जाया गया।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *