दून हास्पिटल के सामने एक युवक को गोली मारने की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0- 371/25 धारा 109,352 बीएनएस के सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा पूर्व में घटना मे प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जिनसे पूछताछ के दौरान घटना में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रीय किया गया। इस बीच बीती रात्रि पुलिस टीम को कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सफेद रंग की स्कूटी, जिसकी नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी थी, में 03 संदिग्ध लोगों के सवार होकर छिद्दरवाला से लालतप्पड़ की ओर आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल बैरिकेडिंग करते हुए सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस टीम को उक्त संदिग्ध स्कूटी छिद्दरवाला से लालतप्पड़ की ओर आते हुए दिखाई दी, जिस पर तीन संदिग्ध सवार थे, जो पुलिस टीम द्वारा की जा रही चैकिंग को देखकर स्कूटी को तेजी से वापस मोडते हुए रांग साइड से ही छिद्दरवाला की ओर वापस भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्तो द्वारा अपनी स्कूटी को रांग साइड से छिद्दरवाला से लालतापड के बीच स्थित काली मन्दिर के निकट जगंल के कच्चे रास्ते पर उतारकर तेजी से भागने का प्रयास किया गया, जहाँ जंगल के अन्दर लगभग 100 मीटर आगे अभियुक्तों की स्कूटी गिर गई। मौके पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में किए गए जवाबी फायर में 02 अभियुक्तों के पैर पर गोली लग गयी, जिनके पास से पुलिस टीम को 02 तमंचे तथा 04 जिंदा व 02 कारतूस के खोखे बरामद हुए।
अभियुक्तों से पूछताछ में उनकी पहचान सोहेल खान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी 109 ई.सी. रोड, करनपुर, देहरादून उम्र 25 वर्ष तथा सानू पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक, नालापानी रोड, करनपुर, देहरादून उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपने अन्य साथियों काव्यांश धामा, रोहन तथा विशाल के कहने पर दून अस्पताल के पास रात्रि में दिशान्त नाम के युवक, जिससे काव्यांश का पैसों के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था, को गोली मार दी थी, तभी से पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही थी, जिससे बचने के लिये वह इधर-उधर छिपते फिर रहे थे। उनके साथ उनका एक अन्य दोस्त जावेद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी डबकी जूनारदार, कोतवाली देहात, जनपद सहारनपुर उम्र 30 वर्ष भी था। अभियुक्तो के तीसरे साथी जावेद, जो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, उसे पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान तड़के सुबह डोईवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उधर दोनो घायल अभियुक्तो को प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तो के विरुद्ध पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने तथा अवैध हथियारों की बरामदगी के संबंध में मु०अ०सँ०- 277/25, धारा- 109 BNS तथा धारा 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट के अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में
सोहेल खान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी 109 ई.सी. रोड, करनपुर, देहरादून उम्र- 25 वर्ष
सानू पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक, नालापानी रोड, करनपुर, देहरादून उम्र- 23 वर्ष,जावेद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी डबकी जूनारदार, कोतवाली देहात, जनपद सहारनपुर उम्र- 30 वर्ष शामिल हैं जबकि पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों में
रोहन आर्य पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी एकता विहार, लेन नं. 15, सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर, देहरादून उम्र 34 वर्ष
,विशाल तोमर पुत्र धर्मेंद्र तोमर निवासी गुजराड़ा मानसिंह, थाना राजपुर, देहरादून उम्र 26 वर्ष शामिल हैं।
उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में डोईवाला पुलिस,कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम शामिल रही।