इतवार को सुबह तड़के देहरादून में एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के आराघर पर ड्यूटी में तैनात तीन पुलिसकर्मी तेज रफ्तार थार वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में तीनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देफते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार तड़के करीब 3ः45 बजे, आराघर पर वाहन चेकिंग ड्यूटी पर तैनात सिपाही सुगनपाल, सचिन और कमला प्रसाद एक वाहन की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान थार वाहन ने तेज रफ्तार में आकर तीनों को टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थार चालक मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर, निवासी ईसी रोड, डालनवाला को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और वाहन को सीज कर दिया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सिपाही कुछ ही सेकेंड में जमीन पर गिर पड़े। राहगीरों और अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से तीनों को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है।
इधर पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए धारा-307 समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जांच में यह भी देफा जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था या नहीं, इसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।