M
हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के गजीवाली गांव हाईवे के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में एक युवती का अधजला शव देखा। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची श्यामपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया शव की स्थिति से मामला हत्या कर शव जलाने का प्रतीत हो रहा है। मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है, जो घटनास्थल से सबूत जुटाने का काम कर रही है। पुलिस के अनुसार मामले को गंभीरता से लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, जिसमें हत्या, दुष्कर्म या कोई अन्य आपराधिक एंगल भी शामिल तो नहीं। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है।