डीएम बंसल के जनता दरबार मे फरियादियों की शिकायत पर कुछ इस तरह हुई कार्यवाही

 

डीएम देहरादून सविन बंसल के जनता दरबार मे फरियादियों द्वारा की गई शिकायत के बाद कुछ इस तरह हुई कार्यवाही।
डीएम ने एक बुजुर्ग महिला सुशीला देवी की शिकायत जिसमे एग्रीमेंट समाप्त, किराया डिफाल्ट होने के बावजूद कंपनी मोबाईल टावर नहीं हटा रही थी। टावर को सीज करा दिया।
अपनी मां, परिजन व मौहल्ले वालों का जीना दुभर करने वाले दिव्यकांत लखेडा के विरूद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही,फास्ट्रेक कर हो सकता है जिले से बदर। मौहल्ले वासियों संग स्वयं पीडित मां भी पहुंची डीएम के दरबार में। जिला प्रशासन की मदद से अपनी भूमि पर कब्जा पाने तथा भूमि सीमांकन होने पर 75 वर्षीय बुजुर्ग राकेश तलवाड़ डीएम को दे गए आशीर्वाद। जिला कार्यालय हेल्प डेस्क-व्यथित हरप्रीत, बालकराम,राजेन्द्र सिंह सहित 6 के प्रकरण पर आनलाईन एफआईआर मौके पर ही हुई दर्ज।
बुड्डी गांव निवासी बुजुर्ग बाबूलाल के एरियर सहित 8 माह की वृद्धावस्था पेंशन बाबत समाज कल्याण अधिकारी को कल तक भुगतान के निर्देश। जीएमडीआईसी का रोका एक दिन का वेतन, सीमांत क्षेत्र कथियान के 15 गांवों की नेटवर्क समस्या जल्द होगी दूर डीएम के निर्देश पर मोबाइल टावर लगाने की कवायद शुरू। फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हाथीबडकला निवासी व्यक्ति का जारी रहेगा इलाज, डीएम ने राइफल क्लब फंड से मौके पर स्वीकृत की आर्थिक सहायता। किडनी बीमारी से जूझ रही गरीब रीतू का होगा निःशुल्क इलाज, डीएम के निर्देश पर कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती, निसहाय 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला डेन्डो देवी का अब बनेगा आधार कार्ड, मिलेगा सभी सरकारी सेवाओं का लाभ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *