आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम के नव भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त तय है। अयोध्या में होने वाले इस भव्य समारोह को देखते हुए राम भक्त इसे दिवाली का रूप देने की तैयारी में है। 1962 से उत्तरकाशी के रामलीला मंच में श्री राम लीला हर वर्ष होती आ रही है ऐसे में अयोध्या में नवीन श्री राम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री आदर्श रामलीला समिति ने इस दिन रामलीला मंच में प्रभु श्री राम को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया है। समिति 22 जनवरी को रामलीला मंच में राम मंच पर विराजित राम परिवार की मूर्ति की पूजा अर्चना व हनुमान चालीसा का पाठ करेगी। दोपहर में राम,सीता,लक्ष्मण, हनुमान जी की शोभा यात्रा नगर की परिक्रमा करेगी। शोभा यात्रा के मंच पर लौटने के उपरांत श्री राम की आरती,स्तुति व प्रसाद वितरण होगा। सांय 5 बजे के बाद पूरे रामलीला मंच में दीपोत्सव के साथ ही मंच को रंग-बिरंगी लड़ियों से जगमग किया जाएगा।
उधर 22 जनवरी को रामलीला मंच पर कार्यक्रम को लेकर श्री आदर्श रामलीला समिति ने डीएम को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में डीएम से अनुरोध किया है कि अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि में भगवान राम के नवीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में उत्तरकाशी में इस दिन राम भक्त रामलीला मंच में विभिन्न कार्यक्रम करने जा रहे हैं लिहाजा इस दिन समिति को मंच उपलब्ध कराया जाय।