उत्तरांचल(पर्वतीय) कर्मचारी, शिक्षक संगठन की मौजूदा कार्यकारिणी को अगले छः माह तक बढ़ा दिया गया है। आज संगठन की हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। संगठन की कार्यकारिणी एवं संगठन से सम्बद्ध समस्त मान्यता प्राप्त घटक संघों के शीर्ष पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को संगठन के अध्यक्ष गोपाल राणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन के आगामी द्विवार्षिक अधिवेशन,चुनाव के संबंध में उपस्थित संगठन,कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों तथा घटक संघों के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विचार व सुझाव सदन में दिये गये तथा संगठन के कार्यकाल की सराहना की गई।सदन द्वारा चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति में कार्मिकों की शासकीय कार्य व्यस्तता, शिक्षण सत्र, छात्रों की वोर्ड परीक्षाएं तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन आदि अनेक स्थानीय महत्त्वपूर्ण लोकहित कार्यो के दृष्टिगत गहन विचार-विमर्श कर
सदन द्वारा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन का कार्यकाल आगामी 6 माह के लिए आगे बढ़ाया जाय। 6 माह के पश्चात पुनः संगठन एवं सम्बद्ध घटक संघों के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की जाएगी जिसमें संगठन के अधिवेशन, चुनाव की तिथि निश्चित की जायेगी।
बैठक का संचालन संगठन महामंत्री राम प्रकाश रावत द्वारा किया गया। बैठक के अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारीगणों का धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया गया। बैठक में संगठन के मुख्य सलाहकार खुशहाल सिंह चौहान, विजय पाल पयाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम गोपाल पंवार, गंगेश्वर परमार, शंभू प्रसाद भट्ट, उपाध्यक्ष एवं मंडलीय संगठन मंत्री महावीर प्रसाद मिश्रा, उपाध्यक्ष महिला अर्जुना चौहान, रेवती सिंह,उतम राणा के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रकाश बिजल्वाण, महामंत्री जय प्रकाश गौड़, उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सोवन सिंह भंडारी, सुपरवाइजर ऐशोसियेशन की महामंत्री शैला बिष्ट, रैठी सोनी आदि ने भी प्रतिभाग किया।