हरेला पर्व, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान व डीएम प्रशांत आर्य ने बृहद वृक्षारोपण का कराया शुभारंभ

 

 

उत्तरकाशी में हरेला पर्व की शुरुआत उत्साह पूर्वक हुई। विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, डीएम प्रशांत आर्य ने इस मौके पर बृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ कराया। जिला मुख्यालय के समीप कोटियाल गांव से वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर
मुख्य अतिथि विधायक सुरेश चौहान ने हरेला पर्व की जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि हरेला का पर्व पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के साथ प्रकृति से निकटता को दर्शाता है। एक माह तक चलने वाला यह पर्व जनजागरुकता के साथ मनाया जाए तथा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को सफल बनाए जाने में सभी के द्वारा योगदान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि “हरेला पर्व हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। यह पर्व केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि जीवनशैली है जो हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाना सिखाती है। डीएम ने कहा कि हरेला पर्व हमारी संस्कृति और प्रकृति के बीच गहरे संबंध का प्रतीक है, यह सिर्फ एक त्यौहार नहीं है, बल्कि यह पेड़-पौधों और वृक्षारोपण के महत्व तथा उनके संरक्षण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का अनुभव कराता है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को बढ़ाने को कहा। डीएम ने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक होने के साथ सांस्कृतिक विरासत का भी हिस्सा है।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन भूपेंद्र चौहान, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, सीडीओ एस. एल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, डीएफओ डी.पी. बलूनी, एसडीएम शालिनी नेगी,सीएमओ डॉ.बी.एस. रावत समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *