लिव इन पार्टनर ही निकला हत्यारा,गिरफ्तार

 

हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र की नवोदय नगर कॉलोनी में युवती की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान प्रदीप निवासी हुसैनगंज, जनपद सीतापुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। दरअसल 7 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि नवोदय नगर में एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने लहूलुहान हालत में पड़ी युवती को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान हंसिका यादव के रूप में हुई, जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। बताया गया कि हंसिका और आरोपी प्रदीप के बीच पिछले करीब 11 वर्षों से प्रेम संबंध थे। वर्ष 2021 में माता-पिता की मृत्यु के बाद हंसिका, प्रदीप के साथ हरिद्वार आकर लिव-इन रिलेशन में रहने लगी थी। प्रदीप ने उसे एक कंपनी में नौकरी भी दिलाई थी। दोनों करीब चार वर्षों से साथ रह रहे थे। एक साल पहले हंसिका का भाई वरुण यादव भी हरिद्वार आकर उनके साथ रहने लगा था। हाल ही में प्रदीप और हंसिका के बीच आपसी मतभेद बढ़ने लगे थे। जिसके बाद हंसिका ने प्रदीप का साथ छोड़कर रोशनाबाद में अपनी एक सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया था। वहीं प्रदीप, हेतमपुर गांव में हंसिका के भाई वरुण के साथ रहने लगा। पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रदीप, हंसिका के किसी अन्य युवक से मेलजोल और साथ रहने को लेकर बेहद नाराज था। इसी गुस्से में उसने वारदात की साजिश रची। सोमवार को प्रदीप ने हंसिका को नवोदय नगर कॉलोनी में मिलने बुलाया। इस दौरान वह रोशनाबाद से एक दुकान से चाकू खरीदकर लाया था। बातचीत के दौरान जब हंसिका ने उसके साथ रहने से इनकार किया तो बौखलाए प्रदीप ने चाकू से उसका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर संदिग्धों की जानकारी जुटाई और एक टीम बनाकर संभावित ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
इधर एसएसपी अजय सिंह ने उक्त मामले में सिडकुल पुलिस टीम की तत्परता की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *