देहरादून के रायपुर क्षेत्र में मौजूद कई मेडिकल स्टोर में मिली गड़बड़ी, गवर्नमेंट मेडिसन नॉट फ़ॉर सेल समेत एक्सपाइरी डेट की दवाईंयां की जब्त,एक मेडिकल स्टोर में शराब की बोतलें भी पकड़ी

 

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा “safe drugs: safe life” campaign के तहत ड्रग विभाग के साथ जनपद देहरादून में रायपुर क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें मनेन्द्र सिंह राणा औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन शामिल रहे।
कपूर मेडिकोज के मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में फ्रिज में तापमान डिस्प्ले नहीं पाया गया। फिज में एक्सपायर इंसुलिन दवाई पायी गयी। नारकोटिक्स दवाईयों का भी कय-विक्रय मगर बिलों की जांच में अनियमितताएं पायी गयी। मेडिकल स्टोर में दवाईयां एक्सपायर पायी गयी। एक्सपायर दवाईयों को जब्त किया गया और उक्त स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर उसी समय बंद करवाया गया।
लक्ष्य मेडिकोज में निरीक्षण के दौरान उक्त स्टोर पर कार्यवाही करते हुए औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा एक्सपायर दवाईयों को जब्त किया गया। उक्त स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर, उसी समय बंद करवाया गया।
ओम फॉर्मेसी में निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर में शराब की 4 बोतलें भी पायी गयी। एक्सपाइरी दवाएं भी पकड़ी। मेडिकल स्टोर को उसी समय बंद कराया गया।
भण्डारी फॉर्मेसी में एक्सपायर दवाईया पायी गयी। एक्सपायर दवाईयों का स्टोर नहीं पाया गया, न ही एक्सपायर दबाईयों के निस्तारण के संबंध में जानकारी दी गयी। कय-विक्रय का बिल भी निरीक्षण टीम को नहीं दिखाया गया। उक्त स्टोर में खाने की सामग्री भी दवाईयों के साथ बेची जा रही थी जो कि कानूनन अपराध है। अतः उक्त स्टोर पर अत्यधिक अनियममितताओं के मद्देनजर कार्यवाही करते हुए औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा एक्सपायर दवाईयों को जब्त किया गया।
मेडिकल स्टोर को निरीक्षण के दौरान ही बंद कराया गया।
वैलनेस मेडिकल स्टोर में भी फ्रिज, नारकोटिक्स दवा, एक्सपायर दवा आदि की गड़बड़ी मिली। उक्त स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर, उसी समय बंद करवाया गया।
शिवालिक मेडिकोज में Government Medicine- not for sale medicine पायी गयी, जिसको निरीक्षण टीम द्वारा जब्त किया गया।
मेडिकल स्टोर में दवाईयां एक्सपायर पायी गयी।
उक्त स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर, उसी समय बंद करवाया गया।
इधर उक्त मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान टीम को कुछ मेडिकल स्टोर में या तो मालिक नही मिले या फार्मासिस्ट गायब मिले। सभी मेडिकल स्टोर में फ्रिज के तापमान का डिसप्ले सही नहीं पाया गया। टीम ने उक्त सभी मेडिकल स्टोर का जवाब तलब कर उन्हें स्पष्टीकरण के लिये कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश जारी किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *