जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन हेतु विकास भवन में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के नामित नोडल अधिकारियों को अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में चुनाव संबंधी सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी और निगरानी तथा कर्तव्यनिष्ठा से करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में मतदाता सूची, मतदान केंद्र व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन और अन्य सभी चुनाव संबंधी कार्यों के प्रति जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करने और अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन करने और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये तथा सभी नोडल अधिकारियों को मतदाता सूची का गहनता से मूल्यांकन करके दो अलग–अलग निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले नामों की पहचान करने और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से न छुटे व अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में न रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कर्मियों को चुनावी प्रक्रिया से पूरी तरह अवगत कराये जाने को कहा और उनके कर्त्तव्यों का कुशलता से निर्वहन करने के लिए नामांकन से लेकर मतगणना तक के लिये विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान पार्टियों को मतदान केंद्र तक परिवहन की सुचारू व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही रूट चार्ट बनाकर परिवहन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता को बहुत गंभीरता से लिया जाए क्योंकि चुनाव एक बहुत भी महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। कहा कि सभी नोडल अधिकारियों अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करे ताकि जनपद में आगामी पंचायत चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी चुनाव के दौरान प्राप्त होने वाले निर्देशों का शत-शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में सीडीओ एस एल सेमवाल, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा,मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, परियोजना निदेशक अजय सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शैली डबराल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।