सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने एक बार पुनः क्षेत्र की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में भेंट की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत मिसरास पट्टी के अंतर्गत बटोली मार्ग के शेरूखाला क्षेत्र में झूला पुल निर्माण अथवा किसी अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की।
विधायक श्री पुंडीर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मानसून के दौरान बरसाती मलबे के कारण यह मार्ग बार-बार बाधित हो जाता है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों, बुजुर्गों और आम नागरिकों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या वर्षों से चली आ रही है और आज भी लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन को मजबूर हैं।
विधायक ने बताया कि क्षेत्रीय जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झूला पुल या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस विषय को प्राथमिकता देते हुए जनता को शीघ्र राहत दिलाई जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक के इस जनहित के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान यशपाल सिंह नेगी, बीर सिंह रावत, बटोली ग्रामवासी आदि लोग उपस्थित रहे।