उत्तरकाशी के उजेली में गंगा भागीरथी घाट पर पैर फिसलने से एक महिला कस्तूरी देवी के बह जाने की सूचना है। महिला के रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना देकर महिला की तलाश करने को कहा है। पुलिस को दी सूचना के पत्र में बताया गया है कि कस्तूरी देवी पत्नी दरमियान लाल निवासी ग्राम बीफ,जानकीचट्टी उक्त दोनों पति-पत्नी गंगा जल लेने व पूजा पाठ के लिये उजेली गंगा घाट पर गए थे। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर पता चला कि एक महिला गंगा मे बही है और उसका पति गंगा किनारे रोते हुए मौजूद हैं। पुलिस को दिये सूचना के पत्र में कैलाशी देवी पत्नी श्याम लाल निवासी खांड गाँव उत्तरकाशी ने उसकी ननद कस्तूरी देवी को तलाश करने की मांग की है।
