यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भैरव मंदिर के पास भूस्खलन होने के कारण 3 से 5 यात्रियों की दबने की संभावना की सूचना मिलने के तत्काल बाद प्रशासन ने उक्त स्थान पर तत्काल एसडीआरएफ,मेडिकल टीम की रवानगी कराई। डीएम प्रशांत आर्य ने स्मार्ट कंट्रोल रूम से रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली। डीएम ने संबंधित एजेंसियों को तत्काल प्रभावित क्षेत्र पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश भी दिए।
उधर डीएम ने यमुनोत्री पैदल मार्ग में हुए भूस्खलन में मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं तथा उनके परिजनों को आपदा राहत कोष से नियमानुसार राहत राशि दिए जाने के लिए संबंधित उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दे दिए है।
उधर आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार उक्त भूस्खलन के हादसे में दो की मौत व एक घायल हुआ है। जिसका उपचार चल रहा है।
