अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11वें संस्करण पर उत्तरकाशी स्थित पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, नागरिकों, ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस वर्ष की थीम “Yoga for One Earth, One Health” (एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग)जो पर्यावरणीय, सामाजिक एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य के समन्वय को दर्शाती है। कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान तथा डीएम प्रशांत कुमार आर्य ने नियमित योग अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह शपथ ली कि “रोज योग करें, निरोग रहें और समाज को भी इस पथ पर चलने हेतु प्रेरित करें।”
