डीएम द्वारा नगर निकायों को जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर कारगर तरीके से रोक लगाने के लिये सिंगल यूज प्लास्टिक के कारोबार के विरुद्ध अभियान संचालित कर दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं। डीएम के निर्देश पर नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी द्वारा इन दिनों सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान चल रहा है। बीते दो दिनों में विभिन्न दुकानों में छापेमारी की गई और चार दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर चालान के साथ पांच सौ के हिसाब से दो हजार रुपये अर्थ दंड वसूला गया।
सवाल उठ रहे हैं कि नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक कहाँ से आ रहा है और उपलब्ध हो रहा है। नगर में कोई न कोई सप्लायर या इसके डीलर जरूर होंगे जो कि बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक को गुप-चुप तरीके से सप्लाई कर रहे होंगे। छोटे-मोटे व्यापारियों के पास सिंगल यूज प्लास्टिक का मिल जाना प्रूफ करता है कि चोरी-छिपे सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री नगर में ही कहीं न कहीं से हो रही है। हर रोज निकलने वाले कूड़े के ढेर भी इसके संकेत दे रहे हैं।
उधर नगर पालिका के ईओ शिव कुमार चौहान ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध छापेमारी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक उपलब्ध कराने वालों की यदि कहीं से भी सूचना मिली तो वहां भी छापेमारी की जाएगी।