पालिका के जिम्मेदार तब जागे जब सर्द मौसम में खुले आसमान के नीचे सोये असहायों को डीएम पालिका परिसर में बने रेन बसेरों में लेकर आये

 

डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला ने गत रात्रि नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सर्दी से बचाव के लिए किये जा रहे इंतजामों को परखा। डीएम ने नगर के रात्रि भ्रमण के दौरान मुख्य बाजार के साथ ही विश्वनाथ चौक, हनुमान मंदिर, केदार घाट, रामलीला मैदान आदि क्षेत्रों में जाकर खुले में रहने वाले लोगों का हालचाल पूछा व सर्दी से बचाव के लिए उन्हें कम्बल प्रदान करने के साथ ही रात को रैन बसेरे में सोने का आग्रह किया। इस दौरान इच्छुक लोगों को पालिका परिसर में बनाये गए रैन बसेरे में लाकर उनके लिए गर्म बिस्तरों की व्यवस्था की गई।डीएम ने नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण कर इसके लिए पर्याप्त मात्रा में जलौनी लकड़ियों का इंतजाम रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पालिका के ईओ शिवकुमार सिंह चौहान को हिदायत दी कि नगर में उपयुक्त स्थान पर रैन बसेरे की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि सभी जरूरतमंद लोग इसका आसानी से लाभ उठा सकें। इस अवसर पर डीएम के साथ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *