सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आज रिजल्ट घोषित हो गया। केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी से 12th बोर्ड की परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम मे अतुल पंवार 95.8%, ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम में करन 93.4%, साइंस मैथ्स स्ट्रीम में आदित्य बिष्ट 92.8% व साइंस बायो स्ट्रीम में निष्ठा साह 91.4% अंक लेकर टॉपर रहे।