उधमसिंहनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर खड़े एक डंपर पर दूसरे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों डंपरों में आग लग गयी। इस दौरान दोनों चालकों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग को काबू किया। घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम लग गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार बरेली निवासी जाहिद हुसैन का 22 टायर डंपर संख्या 06बी 7940 रायल्टी चेक कराने के लिए रूका था। रविवार शाम बाजपुर से उपखनिज लेकर भोजीपुरा जा रहा था। फतेहगंज मोड़ के पास माइनिंग चौकी पर ग्राम डोरिया पिस्तौर भोजीपुरा निवासी चालक इमरान ने ट्रक को मार्ग किनारे खड़ा कर परिचालक यूसुफ को रॉयल्टी की जांच कराने के लिए भेजा। इस बीच पीछे से आ रहा मिट्टी से भरा डंपर संख्या यूपी 25एफटी 0815 स्टेयरिंग की राड निकलने से अनियंत्रित हो गया। डंपर चालक मुराद अली निवासी सरोवर नगर ने वाहन को संभालने की भरसक कोशिश की लेकिन तब तक डंपर ने 22 टायरा ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से डंपर का डीजल टैंक फट गया और भयानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया आग को देखकर ट्रक चालक इमरान ने केबिन से कूद कर बामुश्किल जान बचाई । डंपर चालक मुराद अली वाहन छोड़कर भाग गया । सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर कड़ी में मशक्कत के बाद काबू पाया।