जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने किया शुभारंभ, डीएम व सीडीओ भी रहे मौजूद

 

उत्तरकाशी के खेल मैदान मनेरा में आयोजित सात दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का सोमवार को मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं डीएम अभिषेक रूहेला तथा सीडीओ जय किशन द्वारा दीप प्रज्जलित कर शुभांरम्भ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर पहाड़ की पौराणिक संस्कृति पर स्कूली बच्चों ने गीत व नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति प्रस्तुत दी ।
विधायक श्री चौहान अपने संबोधन में कहा कि खेल विधायें प्रत्येक खिलाड़ी को जहां उत्साह पूर्वक खेलने के लिये प्रेरित करती है वहीं न्याय पंचायत स्तर से ब्लाक और ब्लाक से जनपद स्तर का नाम प्रदेश व देश में रोशन करने के लिये प्रतिभागी पूरे जोश व दमखम के साथ प्रतियोगिता में भाग लेते है। हमारी सरकार खेलों के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर यह आयोजन समय-समय पर कराती आ रही है। इन आयोजनों के माध्यम से प्रतिभागियों के अन्दर छिपी प्रतिभा उजागर हो यही संन्देश यह खेल विधायें प्रदर्शित करती है। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
डीएम अभिषेक रूहेला ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि खेलों के माध्यम से जहां खिलाड़ियों का बौद्विक व सर्वांणिक विकास होता है। वहीं खेल अनेक माध्यमों से हमें अनुशासन में रखना भी सीखता है। सभी खिलाड़ी उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें एवं जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करें।
ज्ञातव्य हो कि जनपदीय खेल महाकुम्भ में जनपद के 6 विकास खण्डों से आये बालक व बालिका वर्ग के अण्डर-14,17 व 19 के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। आज अण्डर -14 ,17 व 19 बालक व बालिका वर्ग के एथलेटिक्स एवं अण्डर -17 बालक-बालिका वर्ग की खो-खो, कबड्डी एवं बाॅलीबाल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। सात दिनों तक चलने वाले जनपदीय खेल महाकुम्भ में एथलेटिक्स, लम्बी कूद,ऊंची कूद, बाॅलीबाल, फुटबाल, कबड्डी,ताईक्वांडों, कराटे, जूडो, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, बास्केटबाॅल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने जानकारी देते हुये बताया कि यह प्रतियोगिताएं न्याय पंचायत स्तर से शुरू होकर ब्लाक स्तर से प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी वर्तमान में जनपद स्तर पर प्रतिभाग कर रहे है। जनपद में प्रथम स्थान पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेगें। उन्होनें सभी प्रतिभागियों को अनुशासन से खेलने को लेकर कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *