डीएम सविन बंसल की बड़ी कार्यवाही, राजधानी के तीन बड़े बूकसेलरों पर मुकदमे दर्ज,स्टॉक्स व बिल बुक जब्त

 

देहरादून में डीएम सविन बंसल के आदेश पर शिक्षा माफियाओं पर रातों-रात मुकदमे दर्ज हुए हैं।
डीएम का कहना है कि कई गंभीर शिकायतें मिलने के बाद एक्शन लेना पड़ा है।
डीएम ने कहा कि जांच टीम को
जीएसटी चोरी, फर्जी प्रकाशन समेत कई किताबों के आईएसबी नंबर तक ट्रैक नहीं हुए हैं। एनसीआरटी बुक्स के स्थान पर अन्य महेंगे पब्लिकेशन की बुक्स को जबरन थोपने की शिकायत भी मिली हैं। कई नामी व बड़े स्कूलों से बुकसेलर के गठजोड़ की शिकायतें भी प्रशासन को मिल रही थी।
डीएम ने बताया कि स्कूलों से गठजोड़ वाली प्रमुख दुकानों जिनकी अभिभावकों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही थी पर कार्यवाही की गई है। डीएम ने बताया कि यूनिवर्सल बुक डिपो,ब्रदर पुस्तक भंडार,नेशनल बुक डिपो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनकी बिल बुक जब्त की गई हैं व स्टॉक भी सीज किया गया है।
बहरहाल डीएम के एक्शन के बाद देहरादून में शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा है। समझा जा रहा है अब निजी स्कूल प्रबंधन भी डीएम की नजर में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *