सहसपुर में आयोजित खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। भक्तों के साथ इस मौके पर विधायक सहदेव पुंडीर इस दिव्य यात्रा में सहभागी बने।
विधायक श्री पुंडीर ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में धार्मिक आस्था और सामाजिक जिम्मेदारी को सर्वोपरि रखें और इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।
उधर यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने बाबा के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करते हुए भव्य तरीके से यात्रा का स्वागत किया। यह धार्मिक यात्रा धार्मिक महत्व,सामाजिक एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देती है।
