उत्तरकाशी पुलिस की साइबर टीम द्वारा साइबर ठगी के 10,000 रु0 की धनराशि पीडिता को वापस करवायी गयी है। माह जनवरी 2025 में एक युवती द्वारा अपने साथ लोन दिलाने के नाम पर 11,150 रु0 की साइबर धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में ऑनलाइन शिकायत दर्ज की गयी थी। उक्त मामले में कार्यवाही करते हुये पीडित की 10,000 रु0 की धनराशि वापस करवाई गयी है, पीडित द्वारा साइबर टीम व उत्तरकाशी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
पुलिस ने आमजन से अपील है कि जब भी आपको कोई ऐसी कॉल आती है जिसमें वह आपको जल्दी लोन दिलाने, कम ब्याज दर पर लोन देने या बिना दस्तावेज जमा करे लोन दिलाने जैसे स्कीम बताता है तो ऐसे किसी भी जालसाज के बहकावे में न आएं, लोन लेने या लोन से सम्बन्धित कोई भी जानकारी बैंक में जाकर ही प्राप्त करें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी होने पर तुरन्त 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें।