2011 बैच के आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा ) जितेंद्र रावत ने संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या कर ली। वह दिल्ली में चाणक्यपुरी इलाके में आईएफएस अधिकारियों की सोसायटी में रहते थे। मूलरूप से उत्तराखंड निवासी जितेंद्र रावत का परिवार देहरादून में रहता है। दिल्ली में उनकी माता साथ में रह रही थी। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में आईएफएस अधिकारियों की सोसायटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आईएफएस सेवा के एक अधिकारी ने सोसायटी में खुदकुशी कर ली। इस अधिकारी की पहचानआईएफएस जितेंद्र रावत के रूप में हुई है। जितेंद्र रावत ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से तनाव (अवसाद) से ग्रस्त थे। आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत विदेश मंत्रालय के ओवरसीज इंडियन अफेयर्स विभाग में कार्यरत थे।